Ganesh Visarjan 2021: अनंत चतुर्दशी 2021 के अलावा इस तिथि और मुहूर्त में गणेश विसर्जन | Boldsky

2021-09-13 2

In the year 2021, Ganesh Chaturthi starts from 10th September. With this day the ten-day Ganesh festival also started. This day is celebrated as the birth anniversary of Lord Ganapati. Not only in India but also in many other countries, people establish Ganpati on the occasion of Ganesh Chaturthi. Ganesh ji is brought home amidst dancing and singing and drums and drums. People keep Ganpati seated in their house according to their reverence. Some devotees bid farewell to Bappa in one and a half, some in three or five days. Devotees keep everyone's favorite Ganesha with them for a maximum of ten days and they are immersed on the day of Anant Chaturdashi. Know through this article what is the auspicious time of Ganpati immersion on five, seven and Anant Chaturdashi.

साल 2021 में गणेश चतुर्थी 10 सितंबर से शुरू है। इसी दिन के साथ दस दिवसीय गणेश उत्सव का भी आगाज हो गया। यह दिन भगवान गणपति के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। भारत ही नहीं बल्कि कई दुसरे देशों में भी लोग गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति कि स्थापना करते हैं। नाच-गाने और ढोल-नगाड़ों के बीच गणेश जी को घर लाया जाता है। लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार गणपति को अपने घर में विराजमान रकते हैं। कुछ भक्त डेढ़ तो कुछ तीन या पांच दिन में बाप्पा को विदाई देता है। श्रद्धालु अधिक से अधिक दस दिन के लिए ही सबके प्रिय गणेश को अपने पास रखते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन उन्हें विसर्जित किया जाता है। इस लेख के माध्यम से जानते हैं पांच, सात और अंनत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन का शुभ मुहूर्त क्या है।

#GaneshVisarjan2021

Videos similaires